Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़: कुष्ठ रोगियों को जल्द मिलेगी राहत, लालपुर में बनाया जाएगा ऑपरेशन थियेटर

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज राजधानी । प्रदेश में कुष्ठ रोगियों को बहुत ही जल्द राहत मिलेगी रायपुर के लालपुर से हटाए गए कोविड सेंटर में ऑपरेशन थियेट...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

राजधानी । प्रदेश में कुष्ठ रोगियों को बहुत ही जल्द राहत मिलेगी रायपुर के लालपुर से हटाए गए कोविड सेंटर में ऑपरेशन थियेटर बनाया जाएगा. कुष्ठ रोगियों के लिए फंड आने के बावजूद कोरोना की वजह से काम लटक गया था. भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कार्यालय में कोविड सेंटर बना था ।

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि अब भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केन्द्रीय मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय लालपुर में कोविड सेंटर बनाया गया था. जिन्हें तत्काल प्रभाव से खाली करने का निर्देश दिया गया है. वहां से पूर्ण रूप से व्यवस्था हटा ली गई है ।

बनाया जाएगा ऑपरेशन थियेटर 

उन्होंने बताया कि लालपुर अपने कुष्ठ रोग के क्षेत्रीय कार्यालय में ऑपरेशन थियेटर के लिए बजट आ गया है. अब ऑपरेशन थियेटर बनाया जाएगा. प्रदेश में कोरोना संक्रमण भी कम हो गया है. इसलिए कोविड सेंटर से हटा लिया गया है.

ऑपरेशन के इंतजार में हैं सैकड़ों मरीज

कुष्ठ रोग से ग्रसित मरीजों के मुड़े हाथ-पैर की उंगलियों को ऑपरेशन कर सीधा किया जाता है इससे रोगियों को बड़ी राहत मिलती है, विकलांग होने से बच जाते है. दैनिक जीवन की दिनचर्या के सारे काम कर सकते हैं ।

No comments