Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पार्षद ने निभाया बेटे का धर्म, मृतक के परिजन नहीं आने पर पीपीई किट पहनकर शव को दी मुखाग्नि, छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज राजनांदगांव। कहते हैं इंसानियत का कोई रूप नहीं होता, इंसान यदि चाहे तो इसका उदाहरण कहीं भी पेश कर सकता है, आज इसी बात क...



छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

राजनांदगांव। कहते हैं इंसानियत का कोई रूप नहीं होता, इंसान यदि चाहे तो इसका उदाहरण कहीं भी पेश कर सकता है, आज इसी बात का प्रमाण पार्षद गगन आईच ने पेश किया ल आज से लगभग 15 दिन पूर्व स्थानीय बजरंगपुर नवागांव निवासी मनोज बंसोड़ का कोरोना रिपोर्ट पॉसिटिव आया. सामान्य परिवार के होने की वजह से मददगार की तलाश में भटकने लगा कि कोई भी उनका ईलाज करा दें 

इसी दौरान एक सज्जन ने रामकृष्ण वार्ड 45 के पार्षद गगन आईच से संपर्क की सलाह दिया. गगन आईच ने बिना देर किये श्री मनोज बंसोड़ को पेण्ड्री स्थित मेडिकल कॉलेज कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया तब से लेकर आज तक परिवार के किसी अपने सदस्य की तरह सेवा किया मनोज बंसोड़ आरती ट्रेडर्स मोतीपुर में कार्यरत थे

आज रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से मनोज बंसोड़ (48) का निधन हो गया. मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा तत्काल इसकी सूचना परिवार को दी गई. पूरा परिवार अस्वस्थ होने की वजह से उनके पुत्र शुभम बंसोड़ ने श्री गगन आईच को फोन कर अपनी विवषता बताई 

कि परिवार का कोई भी सदस्य पिताजी के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाएगा, उन्होंने एक पत्र लिखकर आग्रह किया कि कृपया आप ही अंतिम संस्कार कर दें ल पार्षद गगन आईच ने इंसानियत की मिसाल पेश किया और एक बेटे का धर्म निभाते हुए पीपीई किट पहनकर स्वयं शव को उठाकर शव वाहन में रखा और गोकुल नगर स्थित कोरोना मुक्तिधाम में जाकर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मुखाग्नि दी ।

No comments