Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

वो हीरे की खदान, जहां जाकर आम आदमी भी बन जाता है करोड़पति ..

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज । दुनियाभर  में कई हीरे की खदानें हैं, जहां से सैकड़ों की संख्या में हीरे निकाले गए हैं और उनकी बदौलत कई डायमंड कंपनिया...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज । दुनियाभर
 में कई हीरे की खदानें हैं, जहां से सैकड़ों की संख्या में हीरे निकाले गए हैं और उनकी बदौलत कई डायमंड कंपनियां काफी अमीर भी हो चुकी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसी भी हीरे की खदान है, जहां कोई भी आम आदमी जाकर हीरों को खोज सकता है ।

यहां जिस भी व्यक्ति को हीरा मिलता है, वह उसी का हो जाता है. यह खदान अमेरिका के अरकांसास राज्य के पाइक काउंटी के मरफ्रेसबोरो में है. यहां के अरकांसास नेशनल पार्क में स्थित 37.5 एकड़ के खेत की ऊपरी सतह पर ही हीरे मिल जाते हैं. यहां वर्ष 1906 से ही डायमंड मिलने शुरू हुए थे, इसलिए इसे 'द क्रेटर ऑफ डायमंड्स' भी कहते हैं ।

हालांकि इस खदान में जाने से पहले लोगों को एक छोटी सी फीस चुकानी पड़ती है. ये खदान अमेरिका के अरकांसास स्टेट के पाइक काउंटी के मरफ्रेसबोरो में स्थित है. बता दें कि अरकांसास नेशनल पार्क में स्थित 37.5 एकड़ जमीन पर आपको ऊपरी सतह पर ही डायमंड मिल जाएंगे. यहां 1906 से डायमंड मिलने शुरू हुए थे ।

यहां मिल चुका 40 कैरेट का हीरा मीडिया में आई खबरों की माने तो अगस्त 1906 में जॉन हडलेस्टोन नाम के एक व्यक्ति को अपने फार्म में दो चमकते हुए क्रिस्टल मिले थे. उन्होंने जब इसकी जांच करवाई तो पता चला कि ये हीरे हैं. इसके बाद जॉन ने अपनी 243 एकड़ जमीन एक डायमंड कंपनी को ऊंचे दामों पर बेच दिया ।

इसके बाद साल 1972 में डायमंड कंपनी द्वारा खरीदी गई वो जमीन नेशनल पार्क में आ गई. अरकांसास डिपार्टमेंट ऑफ पार्क एंड टूरिज्म ने जमीन को डायमंड कंपनी से खरीद लिया और फिर इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया.


नेशनल पार्क के अधिकारियों के मुताबिक, 1972 से अभी तक इस जमीन पर 30 हजार से ज्यादा हीरे मिल चुके हैं. यहां अधिकतर छोटे साइज के ही, जैसे चार या पांच कैरेट के हीरे मिलते हैं ।

 यहां लोग बड़ी संख्या में हीरे खोजने के लिए आते हैं. इसमें जिसकी किस्मत अच्छी होती है, उसे हीरे मिल जाते हैं और जिसकी किस्मत में नहीं होता, उसे नहीं मिलते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 40 कैरट का एक 'अंकल सेम' भी यहां मिल चुका है. यह अमेरिका में मिला अब तक का सबसे बड़ा डायमंड है. यहां अधिकतर बहुत छोटे साइज के डायमंड मिलते हैं. चार या पांच कैरट का भी डायमंड हजारों डॉलर में बिकता है. यहां लोगों को बड़ी संख्या में डायमंड खोजते हुए देखा जा सकता है ।

No comments