Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कोरोना का कहर: कई राज्यों में केस हुए कम, पर चिंता की बात है ..

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज । कोरोना  वायरस महामारी का प्रकोप देशभर में जारी है. लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ ...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज । कोरोना
 वायरस महामारी का प्रकोप देशभर में जारी है. लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. कुछ राज्यों में मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन मौत के आंकड़े अब भी डराने वाले ही हैं ।

देश में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4,01,078 मामले सामने आए हैं. इससे पहले 5 मई को 4.12 लाख और 6 मई को 4.14 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले थे. इसके अलावा एक डराने वाला आंकड़ा ये भी है कि देश में पिछले 24 घंटे में पहली बार रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की जान गई है. राहत की बात रही कि 3,18,609 मरीज ठीक भी हुए।

दिल्ली में घटी संक्रमण दर राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है. यहां संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत है. इससे पहले 17 अप्रैल को संक्रमण दर 24.56 फीसदी थी. बीते 24 घंटे में कोरोना के 17364 नए मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन कोरोना से बीते 24 घंटे में 332 मरीजों की जान गई है. मौत के इन आंकड़ों के साथ ही सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हजार के पार हो गई है. दिल्ली में एक्टवि केस की संख्या 87907 है. बीते 24 घंटे में 74384 टेस्ट किए गए ।

मुंबई में थम रही कोरोना की रफ्तार! मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार थमती नजर आ रही है. शहर में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार से कम हो गई है.बीते 24 घंटे में 33378 टेस्ट किए गए हैं. कोरोना के 2678 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 3678 लोग ठीक भी हुए हैं. बीते 24 घंटे में 62 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. मुंबई में फिलहाल 48484 सक्रिय मामले हैं. वहीं, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 53,605 नए मरीज सामने आए हैं।


जबकि सूबे में अबतक 43,47,592 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 82,266 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 86.03 प्रतिशत है. कोरोना से जान गंवाने वालों के आंकड़े अब भी डराने वाले हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 864 मरीजों की जान गई है. सूबे में कोरोना मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है ।

यूपी व उत्तराखंड में भी हाल बेहाल उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26847 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा लखनऊ से 2179 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 245736 हो गई है. बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के चलते 298 मरीजों की मौत हुई है. लखनऊ में 38, कानपुर में 23 और झांसी में 18 मौत के मामले सामने आए हैं. यूपी में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 15170 हो गई है।

वहीं, उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8390 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 238383 हो गई है. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 71174 है ।

 बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 118 लोगों की जान गई है जिसके बाद सूबे में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3548 हो गई है. गुजरात में कोरोना के 11892 नए मामले गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11892 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 119 मरीजों की मौत भी हुई है. बीते 24 घंटे में 14737 ठीक भी हुए हैं. नए मामलों में अहमदाबाद में 3359, सूरत में 889, वडोदरा में 710, मेहसाणा में 588, राजकोट में 396, जामनगर में 382 और अन्य शहरों में भी कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 143421 हो गई है. 782 मरीज फिलहाल सूबे में वेंटिलेटर पर हैं. बिहार में कोरोना का आतंक बिहार में भी कोरोना का आतंक जारी है. पिछले 24 घंटे में कुल 108010 सैम्पल की जांच की गई है. इस दौरान बीते 24 घंटे में कोरोना के 12948 नए मामले सामने आए हैं. बिहार में मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या 112976 है. बीते 24 घंटे में 76 मौतों के साथ ही सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3215 हो गई है. सूबे में अबतक कुल 4,64025 मरीज ठीक हुए हैं ।

बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.97 है. अन्य राज्यों का हाल पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 127 मौतें हुई हैं और 19436 नए मामले सामने आए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 20,065 नए मामले दर्ज किए गए हैं और कोरोना के चलते 96 मरीजों की मौत हुई है. जम्मू कश्मीर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना से 60 मरीजों की जान गई है जबकि कोरोना के 4788 नए मामले भी रिपोर्ट किए गए हैं।

No comments