छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित बुजुर्ग महिला की तालाब में नग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी मच गयी है। घटन...
धमतरी । जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित बुजुर्ग महिला की तालाब में नग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी मच गयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गागरा की है।
मृतिका बुधनतीन बाई 85 वर्ष और उसका पति चैतू ढीमर 90 वर्ष की कुछ दिनों पहले अचानक तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद दोनों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद दोनों को ही गांव में बने आईसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान 19 अप्रैल को ही चैतूराम की मौत हो गयी थी।
सुबह अचानक मृतक की पत्नी बुधनतीन बाई आईसोलेशन वार्ड से गायब हो गयी थी, जिसके बाद उसकी लाश आज गांव के ही तालाब में तैरती हुई मिली। मृतिका बुजुर्ग महिला के शव में एक भी कपड़ा नहीं था। अर्जुनी पुलिस जांच में जुट गयी है।
No comments