Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

बेलगाम हुआ वायरस: छत्तीसगढ़ में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज छत्तीसगढ़ । कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है क...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

छत्तीसगढ़ । कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है l

ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में मंगलवार को 14 हजार 893 केस सामने आए हैं. जबकि 236 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 14 हजार 434 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

 अब तक प्रदेश में 5 लाख 55 हजार 489 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 7 हजार 782 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 19 हजार 68 है. जबकि आज 54 हजार 156 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।

इन जिलों में कोरोना ज्यादा केस

आज रायपुर में सिर्फ 1456 कोरोना केस सामने आए है. दुर्ग में 1046, राजनांदगांव में 1032, बिलासपुर में 1234, कोरबा में 1021, बेमेतरा में 311, कवर्धा में 455, धमतरी में 531, बालौदाबाजार में 860, महासमुंद में 365, गरियाबंद में 367, सरगुजा में 481, रायगढ़ में 997, जांजगीर में 863 कोरोना मरीज मिले हैं।

कई जिलों में कोरोना से अधिक मौतें

रायपुर में कोरोना वायरस से 54 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 37, दुर्ग में 24, राजनांदगांव में 14, बालोद में 5, धमतरी में 12, कोरबा में 15, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 8 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में मौतों का कहर जारी है ।

No comments