Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । कुरूद शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण किया हैं। शादी करने की बात कहने पर जान से मारने सहित कई धमकियां...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । कुरूद शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण किया हैं। शादी करने की बात कहने पर जान से मारने सहित कई धमकियां दे रहा है। जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने 30 मार्च को कुरूद थाने में दर्ज कराई । जिस पर कुरुद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भा द वि की धारा 294, 506, 376 एवं पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया l

 किन्तु एफ आई आर कराने के 23 दिनों के बाद आज तक पुलिस के अनुसार वह फरार है , जिसकी पतासाजी की जा रही है। वही दूसरी ओर पीड़िता न्याय की खातिर पुलिस एवं शासन को ओर आशा भारी नजर से देख रही है।कुरुद नगर पंचायत के वार्ड क्र 7 निवासी बादल चन्द्राकर ने कुरुद में ही रहने वाली लड़की को आज से 12 वर्ष पूर्व अपने प्रेमजाल में फसाया , औऱ उस समय जब पीड़िता मात्र 16 वर्ष की थी तब उसे बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण किया। 

उसके बाद से लगतर 12 वर्षा तक जल्द शादी करेंगे ऐसा कहकर लगातार दैहिक शोषण, एवं अप्राकृतिक कृत्य भी किया एवं चोरी छिपे से अश्लील विडिओ भी बना लिया। और अंतिम बार पुनः जल्द शादी का प्रलोभन देते हुये 16 अक्टूबर 2020 को अपनी कार पर ले जाकर पुनः दैहिक शोषण किया । और उस दिन से शादी की बात कहने पर जान से मार देने, अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम कर देने जैसी नाना प्रकार की धमकियां देता रहा। जिसकी शिकायत पीड़िता ने आज से 23 दिन पूर्व थाने में दर्ज कराई। 

तब से आज तक वह फरार ही बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की एफआईआर दर्ज होने के बाद पीड़िता का न्यायालय में बयान भी लिया गया।, जिस पर मा. न्यायालय ने पुलीस को और धाराएं 147,148, 323 भी जोड़ने का आदेश दिया।विदित हो कि 23 दिन पूर्व हुए एफआईआर में पुलिस द्वारा अब तक आरोपी को पकड़ने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि दूसरी ओर पीड़ित पक्ष को ही पुलिस द्वारा आरोपी का पता पूछा जा रहा है

 जिससे मानसिक प्रताड़ना पीड़ित पक्ष झूलता दिखाई दे रहा है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी का परिवार राजनीतिक दबाव के चलते यह मामला खत्म कर देना चाहता है जिसके चलते आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है पीड़िता ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है

No comments