Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कोरोना से मर रही कुरुद की जनता, स्थानीय विधायक अजय चंद्राकर है गायब- तेजेन्द्र तोड़ेकर

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी कुरूद । इस कोरोना महामारी ने हमारी पूरी छत्तीसगढ़ को अपनी चपेट में ले लिया है । मरीजों को अस्पतालों में न तो पर्य...



छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी कुरूद । इस कोरोना महामारी ने हमारी पूरी छत्तीसगढ़ को अपनी चपेट में ले लिया है । मरीजों को अस्पतालों में न तो पर्याप्त बेड, न दवाईयां इंजेक्शन, न कोरोना जाँच कीट मिल रही है, लोग बहुत परेशान है । 15 साल की रमन सरकार से तंग आकर लोगों ने भूपेश बघेल की सरकार को चुना था , लोगों को विश्वास था कि भूपेश बघेल की सरकार में चुने हुए जनप्रतिनिधि जनता के लिए काम करेंगे पर सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह फेल है, साथ ही तेजेन्द्र तोड़ेकर ने स्थानीय विधायक अजय चंद्राकर पर सवाल पूछते हुये कहा कि, महामारी के समय भी हमारे स्थानीय विधायक अजय चंद्राकर कुरुद की जनता को अपने हाल में छोड़ खुद रायपुर में अपना डेरा जमाये बैठे है, 

अपनी जिम्मेदारी से उलट जनता की मुश्किलों का समाधान नहीं कर रहे हैं । क्षेत्र को सेनिटाइज तक नहीं किया जा रहा है, कुरुद के सिविल अस्पताल में लोगो को कोरोना जांच के लिए एंटीजन व आरटीपीसीआर किट तक नहीं मिल रही है जितने लोग जाँच कराने जा रहे उसमें से आधे लोग वापस आ रहे है, इसी के चलते आज कोरोना पॉजिटिव के मामले ज्यादा आ रहे है क्योंकि कोरोना मरीजो की पहचान नही हो पा रही है, ये वक्त ऐसा है जब पर्याप्त मात्रा में टेस्ट करने की जरूरत है 

कुरुद से लगे गांव मंदरौद की बात करें तो वहाँ कोरोना विस्फोट का सबसे बड़ा कारण पर्याप्त मात्रा में टेस्ट नही करना है वहां अब तक 150 से अधिक कोरोना मरीज मिल चुके है और कई लोगो की जान तक चली गयी, चन्द्राकर में अपने विधायक निधि से पिछले साल कुरुद में वेंटिलेटर देने का वादा किया था अव्यवस्था और पर्याप्त संसाधनों की कमी के कारण ये वेंटिलेटर धमतरी को दे दिया गया है ऐसे में अभी कुरुद में एक भी वेंटिलेटर नही है और धमतरी में मात्र 4 वेंटिलेटर होने के कारण कम ऑक्सीजन लेवल वाले मरीजों के लिए परेशानी हो रही है।

कुरुद की बात करें तो यहाँ 50 बेड का कोविड सेंटर बनाया गया है , यहॉ ऑक्सीजन कंसिटेटर तक नहीं है और मात्र 20 से 26 ऑक्सीजन सिलेंडर से काम चल रहा है गंभीर मरीज के लिए एक भी वेंटिलेटर नही है, कुरुद में निजी अस्पताल की बात करें तो मात्र एक प्रदीप हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है पर हॉस्पिटल प्रबंधन मरीज लेने तक राजी नही होते, कुरुद में भी लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है जो चिन्ता का विषय है,

विधायक जनप्रतिनिधियों को लोग इसलिए चुनते हैं कि वह जनता के मुश्किलों का समाधान करेंगे, लेकिन हमारे कुरुद अजय चंद्राकर व लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू जी जनता के बीच नहीं दिख रहे हैं , इससे लोगों में इन जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी रोष है ।

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों ,11 लोकसभा सांसदों ,पांच राज्यसभा सांसदों से सवाल पूछती है जनप्रतिनिधि जी जनता के सवालों का जवाब दो - आप कहां हो, ऐसा तो नहीं कि अपने क्षेत्र की जनता को अपने हाल में छोड़ चुके है , कुरुद की जनता विधायक जी आपसे जानना चाहती है- स्थानीय जनता की समस्या के समाधान के लिए आपने क्या- क्या प्रयास किए? चुनाव जीतने के बाद आप रायपुर क्यों शिफ्ट हो गये है क्षेत्र की जनता को हर काम के लिए आपका मुँह ताकना पड़ता है, जब आप मंत्री से तब आपका रायपुर में रहना समझ मे आता था पर आज आप तो विधायक है ऐसे में क्षेत्र की जनता का ख्याल रखना आपकी प्राथमिक जिम्मेदारी है आप अपनी जिम्मेदारी से बच नही सकते ।

आम आदमी पार्टी भूपेश सरकार से भी सवाल पूछती है कि उन्होंने अपने चुनाव घोषणापत्र में कहा था कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करेंगे तो आज स्वास्थ्य की व्यवस्था में छत्तीसगढ़ क्यों पिछड़ा है ? क्यों लोगों को इस महामारी में बेड और दवाइयों की किल्लत झेलनी पड़ रही है ? भूपेश सरकार शराब पर लिए जा रहे अतिरिक्त शुल्क को अब शिक्षा और स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर के शुल्क के तौर पर ले रही है, पिछले साल की तुलना में 2021 में भी भूपेश सरकार दुवारा शराब से 5 हजार करोड़ की आय का लक्ष्य रखा गया है, भूपेश बघेल जी कहते है 1000 करोड़ के आसपास अभी तक कोरोना से निपटने के लिए खर्च कर चुके है और सेस से सरकार ने कोरोना के लिए 400 करोड़ वसूले है जनता जानना चाहती है कि आखिर यह जनता के टैक्स का पैसा कहां खर्च हो रहा है, क्यों नहीं इन पैसों से छत्तीसगढ़ के अस्पतालों को ठीक किया जा रहा है ।

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से कहना चाहती है कि आपसी खींचतान जो उनके सरकारों के बीच में हो रहा है , ये सही नहीं है साथ ही भाजपा को कहना चाहती है , उनका आयुष्मान योजना से आज कोरोना का ईलाज क्यों नही हो रहा है । तोड़ेकर ने कहा कि प्रदेश व कुरुद की जनता के लिए अच्छे नियत से काम करने का समय आ गया है । हमारी प्राथमिकता इस महामारी में लोगो की जान बचाना होना चाहिए ।

No comments