Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जिले में एक्टिव केस की संख्या पहुंची 3 हजार के पार,24 घंटे के अंदर मिले 411 संक्रमित ,52 हुए स्वस्थ, 5 मौतें

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी। जिले से गुरुवार को 363 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। जिले में मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 6...



छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी। जिले से गुरुवार को 363 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। जिले में मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 60, कुरूद ब्लाक से 107 , नगरी से 86, धमतरी शहर से 99 और मगरलोड से 11 संक्रमित मरीज मिले है वही बुधवार की रात को धमतरी ग्रामीण से 15, कुरूद ब्लाक से 2 , नगरी से 5, धमतरी शहर से 26 और मगरलोड से 0 पहचान हुई है। 

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डीके तुर्रे ने बताया कि गुरुवार को धमतरी जिले से 363 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है,वही बुधवार की रात 48 मरीजों की पहचान हुई थी। धमतरी ग्रामीण से 2 धमतरी शहर से 2 और कुरुद से 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 207 हो चुकी है। अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 12909 हो चुकी है,

 जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 3278 है। धमतरी कोविड आईएलआई-19 अस्पताल में 32, कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 13, जिला अस्पताल धमतरी में 16 और कोविड-19 केयर सेंटर कुरुद 11 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। बुधवार को को 52 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया,अब तक कुल 9438 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

No comments