छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज l शिवराज सरकार ने इस आशय का ऐलान किया. इसके अलावा एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर भी नियुक्तियां होंगी. मध्...
इसी तरह दो सालों में एमबीबीएस की 1235 सीटें भी बढ़ाई जाएंगी. बजट में मध्य प्रदेश के कई जिलों में नए मेडिकल कॉलेज भी बनेंगे मध्य प्रदेश के श्योपुर, राजगढ़, मंडला, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर, दमोह, छतरपुर और सिवनी आदि जगहों पर मेडिकल कॉलेजों के निर्माण होंगे.
मध्य प्रदेश के 9200 स्कूलों को हाइटेक बनाया जाएगा. इसके अलावा सरकारी प्राथमिक शालाओं की स्थापना के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है. प्रदेश के पांच आदिवासी बहुल जिलों में 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू की जाएगी. आठनेर, पाली, बिरसा आदि क्षेत्रों में बच्चों को बस या अन्य साधनों से घर से स्कूल लाया ले जाया जाएगा.
No comments